OPPO ने अपने किफायती कीमत के साथ बेहतर परफॉर्मेंस वाला फोन देकर लोगो के दिलों में अपनी अलग ही पहचान बना ली है, ऐसे में यूजर्स इसके फोन को ले कर काफी उत्सुक रहते है, OPPO ने एक बार फिर सभी ब्रांड्स को टक्कर देने के लिए OPPO Reno15 Pro लॉन्च करने की बात रख दी हैं, अभी यह स्मार्टफोन चीन में लॉन्च होने जा रही है, भारत में इसकी लॉन्च होने की कोई आधिकारिक लीक्स सामने नही आई है |
OPPO Reno15 Pro एक ऐसा स्मार्टफोन है जो महंगे से महंगे स्मार्टफोन को टक्कर देने के लिए मार्केट में कदम रख दिया है, इसके 200 MP कैमरा सेटअप से iPhone के कैमरा को टक्कर दे सकता है, 120Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट से स्मूथ और 6500mAh की बड़ी बैटरी बैकअप के साथ MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर से यह बेहतर परफॉर्मेंस देता है | इसके Specification, technical details और साथ में user guide के बारे में पूरा जानने के लिए अंत तक बने रहे |
OPPO Reno15 Pro Specification

OPPO ने अपने इस स्मार्टफोन को एक अलग ही पहचान देने की कोशिश की है, इसके प्रीमियम डिजाइन और दमदार स्पेसिफिकेशन से यह एक पॉवरफुल स्मार्टफोन बन जाता है | इसमें 6.78-इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर और 200MP का कैमरा सेटअप के साथ 6500mAh की बड़ी बैटरी यह एक भरोसेमंद फोन साबित होता है |
ये भी पढ़ें: TVS ने अपनी 312.2 cc दमदार इंजन के साथ आ रही TVS Apache RR 310 मार्केट में तहलका मचाने
OPPO Reno15 Pro Display और Camera
OPPO के इस स्मार्टफोन में 6.78-इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलता है, जो तेज धूप में साफ नजर आता है और स्कॉर्लिंग को स्मूथ बना देता है, जबकि 1.07 बिलियन कलर्स और P3 वाइड कलर गैमट हर विजुअल को ज्यादा रियल्सटिक और नेचुरल फील देता हैं।
वही हम इसके कैमरा की बात करते है, तो इसमें 200MP का मेन कैमरा OIS के साथ, 50MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP टेलीफोटो कैमरा मिलता है, जो 3.5x ऑप्टिकल और 120x डिजिटल ज़ूम तक सपोर्ट के साथ फोटो व वीडियो को प्रो-लेवल क्वालिटी, डिटेल्ड और शार्प इमेज कैप्चर करता है। चाहे रात की फोटो हो या दिन की |
वही 50 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है, जो सेल्फी के लिए परफेक्ट फोटो कैप्चर करता है, पोर्ट्रेट हो या 4K वीडियो | और वीडियो कॉलिंग के लिए बेहतर वीडियो कॉलिटी देता है, जो हर कस्टमर्स के दिल को छू जाने वाला है |
OPPO Reno15 Pro RAM & Storage और Battery
मेमोरी को सेव रखने के लिए और भारी ऐप्स को तेजी से लोड करने के लिए इसमें 12 GB और 16 GB LPDDR5X RAM दिया गया है, और फोटोज को रखने के लिए 256 GB, 512 GB या 1 TB तक स्टोरेज का विकल्प मिल जाता है| इस तरह बड़े ऐप्स, गेम्स और मीडिया फाइल्स को आराम से संभालने की पर्याप्त जगह मिलती है।
जब हम बैटरी की बात करते है, तो इसमें 6500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर पूरा दिन आराम से चल जाता है, चाहे आप लगातार वीडियो देखें, गेम खेलें या मल्टीटास्क करें। साथ ही 80 W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जो कम समय में ही फोन को जल्दी चार्ज कर देता है जिससे लंबे समय तक इंतजार नही करना पड़ता है |
ये भी पढ़ें: Realme P4x 5G: गेमर्स हो जाए खुश! फीचर्स & गेमिंग परफॉर्मेंस का परफेक्ट मेल पेश
OPPO Reno15 Pro Processor और Performance
OPPO Reno15 Pro 5G में MediaTek Dimensity 8450 चिपसेट दिया गया है, यह 8-कोर प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड अधिकतम 3.25GHz है, जो भारी ऐप्स, मल्टीटास्किंग हो या हाई-एंड गेम्स खेलना हो, फोन आसानी से हैंडल करने में मदद करता है, जिसका परफॉर्मेंस की बात करें तो यह टक्कर का फोन है जो LPDDR5X RAM और UFS 3.1 स्टोरेज की वजह से ऐप्स जल्दी खुलते हैं, और डाटा को जल्दी से लोड करता है |
OPPO Reno15 Pro Technical Details
OPPO Reno15 Pro कुछ मुख्य तकनीकी विशेषताओं के साथ आता है, जैसे एक 6.78-इंच का डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर, LPDDR5X RAM और UFS 3.1 स्टोरेज, बैटरी 6500 mAh, 200 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप, ऑपरेटिंग सिस्टम ColorOS 16.0, इन – डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 5G सपोर्ट आदि फीचर्स मिल जाते है | जो रोजमर्रा के लिए यूजर्स को परफेक्ट बनाते है |
डिस्क्लेमर्स: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है, यदि आपको और सटीक जानकारी चाहिए तो आप OPPO के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है या किसी दुकान से संपर्क कर सकते है |
इसे भी जानें: इस नए 5G फोन ने मार्केट में मचाया धमाल – 6500mAh बैटरी और 120Hz डिस्प्ले के साथ जबरदस्त फीचर्स